बसपा ने चलाया सदस्यता अभियान

जबलपुर दर्पण। बसपा का सदस्यता अभियान लोगों ने स्वेच्छा से बसपा की विचारधारा से सहमति होकर अपने सदस्य कूपन कटवाए जबलपुर 1 जनवरी से लेकर बसपा की सदस्यता कूपन कटवाने अभियान निरंतर चालू है जिसमें आज उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर चंडाल भाटा में बसपा नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से बसपा की विचारधारा लोगों को समझाते हुए लोगों ने शिक्षा से बसपा की सदस्यता ली एवं कूपन कटवाए आज बसपा सदस्यता अभियान के मैं प्रमुख रूप से राकेश समुंदरी जिला महासचिव बसपा जबलपुर जानकी प्रसाद जिला सचिव बालचंद अहिरवार चरण लाल अहिरवार करण लाल चौधरी अर्जुन मुकेश किसना नेता छोटे लाल चौधरी अर्जुन भाई गोल्डी सरदार मानक यादव उपस्थित रहे।



