परिरूद्ध बंदियों को खेल कूद सामग्री का किया वितरण

जबलपुर दर्पण। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल जबलपुर से 13 पुरुष तथा 2 महिला सहित कुल 15 बंदियों को रिहा किया गया। तथा वरिष्ठ जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर जबलपुर के मार्गदर्शन में गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में इस जेल की झांकी निकाली गई। इसके उपरांत जेल में एलओसीएल के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर परिवर्तन prision to praid के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में एलओसीएल के स्टेट हेड दीपक कुमार बासु उपाथित हुए। इस आयोजन के माध्यम से एलओसीएल मुंबई से चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य वर्चुअल उपस्थित होकर एक साथ भारत के विभिन्न राज्यों की 12 जेलों को संबोधित करते हुए परिवर्तन परसन टू प्राईड अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ मध्यप्रदेश के जबलपुर में किया गया। इस आयोजन के माध्यम से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर के बंदियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद की सामग्रियां शतरंज, लूडो, कैरम, वालीबॉल टेबल टेनिस तथा टेनिस बॉल क्रिकेट आदि के खेल सामग्रियों के किट, ट्रेक शूट एवं जूता आदि वितरित किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर द्वारा एलओसीएल के स्टेट हेड दीपक कुमार बासु एवं चेयरमैन श्री श्रीकांत माधव वैद्य के द्वारा प्रारम्भ किये गये इस अनूठी पहल हेतु जेल परिवार की तरफ से धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक मदन कमलेश, कार्यवाहक उप जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय, रूपाली मिश्रा, सहायक जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ठाकुर, हिमांशु तिवारी एवं अंजू मिश्रा उपस्थित रहे।



