विद्युत पेंशनरों की पेंशन गारंटी की मांग

जबलपुर दर्पण । शनिवार शाम को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर कल्याण संघ की बैठक, संघ के उपाध्यक्ष श्री पीसी मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में विशिष्ट अतिथि श्री बी के बक्षी, चेयरमैन, राज्य पेंशनर्स फोरम तथा श्री व्ही के एस परिहार, अध्यक्ष, यूनाइटेड फोरम भी उपस्थित रहे।सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार से अपनी मुख्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। विद्युत पेंशनरों के पेंशनर फंड में पूरी राशि अभिलंब जमा की जावे अथवा पेंशनरों की पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से करवाया जाए। एवं पेंशनरों की बकाया राशि का भुगतान भी तत्काल किया जावे
उपस्थित सदस्यों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध रोष व्यक्त किया। संघ प्रवक्ता श्री अवधेश कुमार दुबे ने 13 जून से प्रारंभ किए जाने वाले संयुक्त संघर्ष कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ ,यूनाइटेड फोरम ,एवं हित रक्षक की पिछले दिनों संपन्न हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है, कि 13 जून को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण प्रदेश में चरण बद्ध संघर्ष प्रारंभ कर दिया जाएगा ।हित रक्षक संघ के श्री अशोक गुप्ता ने पूर्व बैठक में ही , संपूर्ण प्रदेश के पेंशनरों के 13 जून को भोपाल पहुंचने की जानकारी दी है।
आज की बैठक में श्री वीकेएस परिहार ने भी संघर्ष का आह्वान करते हुए बताया कि 13 जून के धरना, प्रदर्शन ,हड़ताल के दौरान कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर संघर्ष की रूपरेखा निर्धारित कर दी जाएगी।
राज्य पेंशनरों की 20 संगठनों के संयुक्त फोरम के चेयरमैन श्री बी के बक्शी ने विद्युत पेंशनर्स के संघर्ष में अपना पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए संघर्ष कार्यक्रम के अनेक चरणों के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए ।सभी ने एक स्वर में 13 जून को प्रदेश के कोने-कोने से पेंशनरों के भोपाल पहुंचने का आह्वान किया।