मध्य प्रदेशरीवा दर्पण

राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ भीषण सडक़ हादसा

सीधी।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में उपनी गांव के पेट्रोल पंप के समीप आज भोर के पहले रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार में बल्कर एवं जीप पिकअप की हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई तथा 13 घायल हो गए। हादसे में सभी प्रभावित जीप में सवार थे। यह सभी बच्चे का मुंडन कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे। दिल दहला देने वाले भीषण सडक़ हादसे में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से एक घायल की जिला अस्पताल से रीवा रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई। भीषण सडक़ हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस अमला पहुंचा। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों द्वारा 7 लोगों के मौत की पुष्टि की तथा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रीवा रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचाए गए घायलों की खैरियत जानने के लिए गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा भी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार बहरी थाना अंतर्गत मटिहनी गांव का साहू परिवार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ घटना के वक्त तूफान जीप में सवार होकर तीन वर्षीय बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे। तूफान जीप में हादसे के दौरान 21 लोग सवार थे। बताया गया है कि उपनी गांव में पेट्रोल पंप में डीजल भराने के बाद जैसे ही जीप मुख्य मार्ग में रात करीब 2:30 बजे आई तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आ गई। हादसा होते ही चारों तरफ जीप में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना का पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था में जुटी रहीं। इस हादसे की खबर आग की तरह फैलते ही समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही कई राजनैतिक दलों के लोग भी जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों की खैरियत जानते रहे। घायलों की सही चिकित्सा हो इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
बॉक्स
मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख, आर्थिक मदद के निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के तत्काल बाद सोशल मीडिया में जारी अपने संदेश में कहा कि सीधी जिले के उपनी गांव के समीप देर रात भीषण सडक़ हादसे में मैहर माता के दर्शन के लिए जा रहे लोगों में 8 यात्रियों की असमायिक दर्दनाक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया। साथ ही गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया। सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, गंभीर घायलों को 1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
बॉक्स
ये हैं मृतकों में शामिल
सडक़ हादसे में जीप में सवार मृतकों में सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष, फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष, सुखरजुआ साहू पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष, एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष सभी निवासी देवरी, थाना बहरी, गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया, कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू उम्र 32 वर्ष, ऐतवरिया साहू पति राममन साहू उम्र 48 वर्ष सभी निवासी पड़रिया थाना बहरी एवं जिला अस्पताल से रेफर किया गया शिवकुमार साहू पिता राजमण साहू 28 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी शामिल हैं। आज सुबह ही सभी मृतकों के शवों का जिला अस्पताल मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को पुलिस द्वारा सौंप दिया गया।
बॉक्स
सडक़ हादसे में यह हुए घायल
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में संध्या साहू पिता कुंजलाल साहू उम्र 7 वर्ष, ममता साहू पति कुंजलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मटिहनी, शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी, ज्योति साहू पिता संतोष साहू उम्र 8 वर्ष, संतोष साहू पिता राजमणि साहू 30 वर्ष मटिहनी, शिवम साहू पिता संतोष साहू 8 वर्ष मटिहनी, सुरेन्द साहू पिता संतोष साहू 12 वर्ष मटिहनी, शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू 23 वर्ष, आरती पति शिवनारायण साहू 23 वर्ष, सरस्वती साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 7 वर्ष, नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू 28 वर्ष सभी निवासी मटिहनी, सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू 3 वर्ष देवरी, जीप ड्राइवर प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू 30 वर्ष निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली शामिल हैं।
इनका कहना है।
10 मार्च को भोर से पहले रात करीब 2:30 बजे बहरी से मैहर जा रहे यात्री वाहन की सिंगरौली की ओर जा रहे बल्कर से टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही तथा एक व्यक्ति की रीवा रेफर के दौरान मौत हो गई। सडक़ हादसे में कुल 8 लोगों की मौतें हुई तथा 13 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है। पुलिस की विवेचना शुरू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88