महिला ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया हमला,मौत

सीधी। जिले के थाना क्षेत्र मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत ठोगा के ग्राम सरैहा में एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती पति बुद्धशेन कोरी 62 वर्ष निवासी ग्राम सरैहा सुबह लगभग 9:30 बजे शौच के लिए घर से लगे जंगल तरफ गई थी जहां पुराने विवाद को लेकर ताक में बैठी महिला सविता पति पारसनाथ वैगा 29 वर्ष निवासी सरैहा द्वारा उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार कर वहां से रफूचक्कर हो गई।परिजनों द्वारा तलास किए जाने पर मृतिका को घर से लगे जंगल में मृत अवस्था में पाए जाने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी महिला को पुलिस की कस्टडी में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण समेत खबर लिखे जाने तक अन्य कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना है।
मृतिका के परिजनों के कथन बयान के आधार पर संदेही महिला को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है एवं विवेचना की कार्रवाई जारी है।
रोशनी सिंह ठाकुर
एसडीओपी कुसमी।