जबलपुर में महाकौशल व्यापार मेले की मांग

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
एक प्रतिनिधिमंडल ने जबलपुर संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जबलपुर में महाकौशल व्यापार मेलाष् आयोजित करने की मांग की गई है, जो ग्वालियर और उज्जैन में होने वाले व्यापार मेलों की तर्ज पर आयोजित हो। ज्ञापन में कहा गया कि जबलपुर मध्यप्रदेश के पूर्वी-मध्य क्षेत्र का प्रमुख शहर है, और यहां व्यापार मेला आयोजित होने से प्रदेश की आधी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों के व्यापारी सरकार द्वारा दी जाने वाली 50 प्रतिशत टैक्स छूट का लाभ उठा सकेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गौरतलब है कि ग्वालियर में व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में हुई थी, जो स्वतंत्रता पूर्व से ही जारी है। वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री ने उज्जैन में व्यापार मेला शुरू किया है। इसी कड़ी में जबलपुर में भी व्यापार मेले की जरूरत महसूस की जा रही है, जिसके लिए इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी लगातार प्रयासरत है। महाकौशल व्यापार मेले की मांग को लेकर जल्द ही जबलपुर और अन्य शहरों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, डाॅक्टरों, वकीलों, इंजीनियरों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि इस मांग को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर झारिया, जिला अध्यक्ष ओ.पी. बिल्थरिया, जिला महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री राहुल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह, जिला सचिव मनोहरलाल बर्मन, प्रदेश युवा महामंत्री अंकुर उर्मलिया, आईएसयू अध्यक्ष राजकुमार झारिया और प्रदीप सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।