श्री दोसर वैश्य शाखा सभा करेगा पशु पक्षी के लिए शीतल जल की व्यवस्था

जबलपुर दर्पण। इस समय अधिक गर्मी पड़ने के कारण पशु पक्षी पानी ना मिलने से परेशान होते हैं वह मूक प्राणी है मगर ईश्वर की बनाई इस सृष्टि में दाना पानी की सभी को जरूरत होती है अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से, श्री दोसर वैश्य शाखा सभा जबलपुर के समस्त पधाधिकरि, महिला मण्डल एवं समस्त सामाजिक बंधु आप सबसे आग्रह करते है की सभी जनमानस अपनी अपनी छत पर पक्षियों के लिए छांव में मिट्टी के सकोरे में पानी और खाने के लिए दाने की व्यवस्था जरूर करें और हो सके तो घर के बाहर एक बड़े मिट्टी के पात्र में पानी की व्यवस्था करें जिससे मूक प्राणी अपनी प्यास बुझा सके जानवरों को भी प्यास बुझाने के लिए पानी मिल सके यह बहुत ही नेक काम है आप सबका यह प्रयास पशु पक्षी जानवरों की जान बचाने में मदद कर सकता है।



