शिव देते हैं भक्त जनों को अलौकिक शक्ति: स्वामी अशोकानंद
शिव की भक्ति भाव में डूबे भक्त
जबलपुर दर्पण। शिव की भक्ति आराधना करने मात्र से अलौकिक शक्ति मिलती हैं। शिव शक्ति के सम्मिलन से जीव को जीवन के साथ सुख समृद्धि और मांगलिक ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है उक्त उद्गार स्वामी अशोकानंद जी ने व्यास पीठ से कहे ।
कर्त्तव्य सामाजिक परिषद् जबलपुर के तत्वावधान में 5 अप्रैल से 12 अप्रेल शहनाई गार्डन मे आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस आयोजन स्थल शहनाई गार्डन, शताब्दी पुरम एम आर 4 रोड में सी ए राजेश जैन ने बताया कि आचार्य रामफल जी,आचार्य आशीष महाराज, पं शिवशंकर महाराज, पं सौरभ दुबे, पुष्प राज तिवारी के मार्गदर्शन में वैदिक अनुष्ठानों का क्रम प्रारंभ हुआ जो निरंतर विराम दिवस तक चलेगा। इस अवसर पर आयोजन धार्मिक वैदिक अनुष्ठानों श्री शिव महापुराण कथा, में उपस्थित होने का आग्रह सी ए राजेश जैन, नीरज वर्मा,राकेश पटेल, सत्येन्द्र शर्मा, संजय नाहतकर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, यतीन्द्र उपाध्याय, संदीप व्यास नागेन्द्र सिंह, सुनील पांडेय, मंजेश जैन, अभय रावत, मयंक दुबे, राज अहिरवार, मन्ना सिंह, विकल खटीक सहित कर्त्तव्य सामाजिक परिषद् जबलपुर, भोले की फौज ने किया है । आज रूद्रावतार हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात काल 8 बजे शिवलिंग रूद्री निर्माण, रूद्राभिषेक, पूजन अर्चन यज्ञ आरती व सायं 4 बजे से स्वामी अशोकानंद जी महाराज व्यास पीठ से श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करायेगे ।