अख्लिम अंसारी बना हर्ष विश्वकर्मा

जबलपुर दर्पण। धर्म सेना ने मां नर्मदा के तट पर अख्लीम अंसारी नामक मुस्लिम युवक को नर्मदा जल में स्नान करवाकर एवम नर्मदा जल पिलवाकर नर्मदाष्टक का पाठ करवाकर शुद्धिकरण किया व सनातन धर्म में वापिसी करवाया इसके बाद अख्किम का हिंदू नाम हर्ष विश्वकर्मा भी करवाया इस अवसर पर धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह धर्मपरिवर्तन नहीं यह अख्लिम की घर वापसी हुई हैं, भारत वर्ष में रहने वाले 98 प्रतिशत ईसाई और मुसलमानो के पूर्वज हिंदू ही थे किसी न किसी मजबूरी वश वह ईसाई या मुसलमान बन गए है,सुबह का भूला अगर शाम को घर आता है तो वह भुला नहीं कहलाता,एवम जो भी ईसाई या मुसलमान हिंदू धर्म सेना द्वारा अपने पूर्वजों के धर्म में आना चाहे तो उसका स्वागत और अभिनंदन है। इस अवसर पर धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,लता सिंह ठाकुर,रमेश तिवारी, नीरज राजपुर,गीता गोंटिया,अविनाश सुखदान,वैभव गुप्ता,हिमांशु रजक,प्रथम चौधरी,हर्ष चौबे, ध्रुव कुमार,अभिषेक आदि उपस्थित रहे।



