हत्या के आरोपी को झूठा फंसाया जा रहा है परिजनों ने एसपी को दिया ज्ञापन

जबलपुर। करौंदा नाला में एक युवक को हत्या के आरोप में फसाए जाने पर युवक के परिजनों द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपा गया ।
करौंदा नाला निवासी सुमन विश्वकर्मा ने बताया कि पुराने विवाद पर बेटे गोलू विश्वकर्मा द्वारा सौरभ केवट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें सौरभ केवट धारा 327 के मामले में फरार था। गत 11 मई को बिट्टू पटेल द्वारा शुभम केवट की हत्या की गई। हत्या के समय गोलू विश्वकर्मा जेल मुलाकात में गया था, जहां लगे सीसीटीवी फुटेज में गोलू विश्वकर्मा जेल मुलाकात में दिखाई दे रहा है। सौरभ केवट द्वारा गोलू विश्वकर्मा को हत्या के आरोप में झूठा फसाया जा रहा है। ज्ञापन सौंपते समय गोलू विश्वकर्मा की माँ, पत्नी व अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपते समय जल्द से जल्द मामलें के निराकरण की मांग की ।



