जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गुरु रविदास सेवा समिति द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर युवाओं ने सौंपा कैंट विधायक को ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। गुरु रविदास सेवा समिति जबलपुर के तत्वाधान में कैंट विधानसभा में आने वाले निर्मल चंद वार्ड के अंतर्गत सड़क नाली निर्माण एवं श्रद्धा का केंद्र मां दुर्गा के मंदिर का निर्माण कार्य कराने को लेकर क्षेत्रीय जनों द्वारा गुरु रविदास सेवा समिति के माध्यम से कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी को एक ज्ञापन देकर निर्माण कराने का निवेदन किया गया।इस दौरान गुरु रविदास सेवा समिति के राम चौधरी सहित रामरतन सोनी,गुड्डा पंडा,आकाश चौधरी,गेंदलाल चौधरी अन्य जन उपस्थित रहेजनों की मांग को लेकर मांग को लेकर तत्काल अशोक रोहाणी कैंट क्षेत्र विधायक ने कार को संपन्न कराने का आश्वासन दिया



