जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नव दिवसीय दिव्य आध्यत्मिक श्री राम कथा आज

जबलपुर दर्पण। आचार्य श्री धीरेन्द्र पाण्डेय के संयोजन मे वृंदावन से पधारे आचार्य रमाकांत मिश्र राम जी भाई वृंदावन धाम द्वारा श्री राम मंदिर मे 4 अकटूबर से 12 अकटूबर तक दोपहर 3:30 से 7 बजे तक दिव्य आध्यत्मिक श्री राम कथा होगी ।
अत: आप सभी से निवेदन है कि परिवार सहित पधार कर श्री राम कथा का श्रवण कर अपने जीवन को आंनदित करें । श्री राम कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह पं राम कुशल पांडे, आचार्य धीरेन्द्र पांडेय, गुलशन मखीजा, शोभा महेंद्र सेठी, अंशुमाला अजय धगट, मनोज शर्मा, मनीष पोपली, मनोज नारंग, उमेश खुराना, अनिल चंडोक सहित राम मंदिर मदन महल की समिति सदस्यों ने की है ।



