सामाजिक और क्षेत्रीय विकास करना जनप्रतिनिधियों का प्रथम कर्तव्य

चढ़ार समाज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह
जबलपुर दर्पण। चढ़ार समाज में निरंतर सामाजिक और राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया है सामाजिक रुप से संगठित होकर कार्य करने से समाज के साथ देश की और क्षेत्र की उन्नति होती है क्षेत्र समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयास करना है जनप्रतिनिधि का काम है उक्त उद्गार विधायक संजय यादव ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल, नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह चढ़ा धर्मशाला भेड़ाघाट में चढ़ार समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कहे ।
इस अवसर पर सुरेश प्रसाद चढ़ार, गोपाल चढ़ार, घनश्याम चढ़ार ,भगवानदास , संतोष चढ़ार, धर्मेंद्र चढ़ार, मनोज चढ़ार, बबीता चढ़ार राधा चढ़ार, सचिन,रामचंद्र उपस्थित रहे।



