हिंडोला में झूलने का करेज आज भी कायम
जबलपुर दर्पण। नागपंचमी के पवित्र अवसर पर आज हाऊबाग स्टेशन रोड स्थित इमलीपुरा गोरखपुर में परंपरागत मेले का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के साथ ही यहां आम शहरीजन भी आकंठ उत्साह में नजर आए। परंपरागत खिलौने की दुकानों के साथ ही हिंडोले पर झूलने का क्रेज युवा पीढ़ी में भी देखने को मिला l क्षेत्र के 75 वर्षीय बुजुर्ग मंगल प्रसाद ने बताया कि यह मेला आजादी से भी पहले से मनाया जा रहा है। इस मौके पर यहां शिव शक्ति महाकाल खाटू श्याम मन्दिर अहीर मोहल्ला गोरखपुर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजन अर्चन के साथ ही बड़ी मात्रा में नारियल चढ़ाने की होड़ सी लगी रही । संयोजक बबलू यादव ने बताया कि 17 अगस्त को यहां 56 भोग के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।



