बरगी विधानसभा में साँसद निधि से होंगे 40 लाख के विकास कार्यःराकेश सिंह

जबलपुर दर्पण। ग्रामीण क्षेत्र दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत साँसद सिंह ने बरगी विधानसभा की 18 पंचायतों का दौरा किया और विकास कार्यो हेतु लगभग 4प लाख की राशि साँसद निधि से देने की घोषणा की।साँसद सिंह ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एक जुट हो रहा है। आज भारत की ओर पूरी दुनिया आशा भरी निगाहों से देख रही है और दुनिया के बड़े बड़े देश भी मोदी जी सुशासन की प्रशंसा कर रहे है।उन्होंने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवँ प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवा के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके स्तर को उठाने का कार्य किया है।
साँसद सिंह ने बरगी विधानसभा की 18 पंचायतो का दौरा किया जिनमे विकास कार्यो हेतु साँसद निधि से लगभग 40 लाख की राशि देने की घोषणा की।साँसद सिंह बरगी के घुंसोर थाना, मंगेली, बढिया खेड़ा, मोहास, बहोरीपार, तिरनारी घाघरा, निगरी, जोगीधना, हरइ, डोडा, सालीवाड़ा, रैंगाझोरी, घाट पिपरिया, टीगन, मुकंवारा, ऐंठाखेड़ा, परसिया, नन्हा खेड़ा पहुँचे और ग्रामीण जनो से संवाद किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह, संतोष शुक्ला, राकेश पटेल, रजनीश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष, नरेश पटेल, राजेश पटेल, संतोष तिवारी, मनीष शुक्ला, दीपांशु दुबे आदि उपस्थित थे।



