जबलपुर दर्पण। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में दस दिवसीय श्री गणेश पर्व 2023 के धार्मिक आनंद उत्सव के पूर्व रविवार को सायं 3.30 बजे से सांध्य फेरी के धार्मिक आयो जन में भरी संख्या में गणेश भक्त सम्मलित हुये,जिसमें पूर्व महापौर स्वाती सदानंद गोडवोले,अन्य राजनैतिक एवं धार्मिक गण्मान्य सम्मलित हुयेे!समिति के सदस्य,नगर के गणमान्य, समिति की मात्र शक्ति का विशेष सहयोग रहा! भगवान श्री गणेश जी का पूजन एवं सांध्य फेरी के धार्मिक आयोजन में धूमधाम से सभी गणेश भक्तों ने उत्साह और उमंग से दस दिवसीय गणेश पर्व की शुरूवात की एवं भगवान श्री गणेश जी से सभी के कल्याण की कामना गई,