अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ऑपरेशन शिकंजा” आई डी देकर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरिया गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ सट्टा/क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन कें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन मे क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरियों को पकडा गया है।
थाना कोतवाली में दिनंाक 6-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मकान नम्बर 138 सिंगल स्टोरी एसबीआई कालोनी में सचिन जैन अपने साथी अंकित उर्फ अमित नामदेव के साथ मिलकर भारत और वेस्टइंडीज के क्रिकेट 20-20 मैच पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सट्टा संचालित कर रहे हैं । सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई । एसबीआई कोलानी स्थित मकान नम्बर 138 सिंगल स्टेारी के कमरे में क्रिकेट मैच चलने की आवाज आई, दरवाजा खुलवाया गया कमरे में देखा तो मोबाइल में भारत और वेस्टइंडीज का मैच चल रहा था, 2 व्यक्ति मोबाइल रखे थे मोबाइल फोन में लगातार फोन आ रहे थे, जिसके माध्यम से भारत और वेस्टइंडीज के 20-20 मैच का अवैध रूप से रूपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत का खेल कर सट्टा खिला रहे थे, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम सचिन जैन उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नम्बर 138 सिंगल स्टोरी एसबीआई कोतवाली एवं अंकित उर्फ अमित नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी किराये का मकान एसबीआई के पास कोतवाली बताये



