गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

दमोह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए ‘गंदगी भारत छोड़ो’ अभियान के तहत दमोह नगर में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान में शहरों में व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को संवेदित और जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका के 20 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने कहा कि भारत के स्वच्छ शहरों में दमोह अंडर 100 में शामिल हुआ है। यह बहुत अच्छी बात है और इन्हीं सफाई कर्मियों की मेहनत का फल है। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान गोविंद खत्री सहित सुपरवाइजर सफाई कर्मी मौजूद रहे।