जबलपुर दर्पण। थाना पनागर में ग्राम कसही चौराहा मोड़ में मारपीट में घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल लाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ समीर श्रीपाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कसही ने बताया कि वह कसही कालोनी सरकारी स्कूल के पास चाय की दुकान लगाता है रात लगभग 9-40 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था कसही कालोनी चौराहा मोड़ जागेश्वार श्रीपाल के घर के पास पहुॅचा देखा कि गांव का अभिषेक गोंड़, पूजा गोंड़ एवं कौशल्या बाई रजक एव 1 16 वर्षिय किशोर हाथ में डंडे लिये एक राय होकर उसके बड़े पिताजी के लड़के सौरभ श्रीपाल उम्र 23 वर्ष के साथ मारपीट कर रहे थे,आवाज सुनकर गांव का जित्तू भूमिया भी हाथ में चाकू लेकर दौड़ते हुये आया और बोला कि इसने मेरे साथ आज गांव में विवाद कर मारपीट किया था तब सभी लोग चिल्लाकर बोले जित्तू, यह सौरभ श्रीपाल बहुत बड़ा गुण्डा बनता है इसको जान से खत्म कर दो तब जित्तू भूमिया ने उसके भाई सौरभ को चाकू से हमलाकर पेट तथा सीना में चोट पहुॅचा दिया, जिससे सौरभ जमीन पर गिर गया तो पीठ में जित्तू भूमिया ने चाकू से चोट पहुॅचा दी वह एवं अज्जू श्रीपाल बीच बचाव करने गये तो पूजा गोंड़ ने उसे बाये हाथ की कोहनी मे तथा कौशल्या रजक ने सिर में डंडे से चोटें पहुॅचा दी गांव के अन्य लोग भी आ गये जिन्हें देखकर सभी नहर तरफ भाग गये। सौरभ को मोटर सायकल से शासकीय अस्पताल पनागर इलाज हेतु लेकर पहुंचे जहॉ डाक्टर ने चैक कर सौरभ श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अभिषेक ठाकुर पिता स्व. मुकेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष, जित्तू उर्फ जितेन्द्र भूमिया पिता राजेश भूमिया उम्र 20 वर्ष, श्रीमति पूजा ठाकुर पति स्व. मुकेश ठाकुर उम्र 40 वर्ष , श्रीमति कौशल्या रजक पति तीरथ रजक उम्र 55 वर्ष एवं 16 वर्षिय अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम कसही को अभिरक्षा में लेते हये घटना में प्रयुक्त चाकू जित्तू उर्फ जितेन्द्र भूमिया तथा लकडी के डण्डे अन्य उपरोक्त आरोपियों की निशादेही पर जप्त करते हुये प्रकरण में उपरोक्त सभी को विघिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका:- आपसी विवाद पर हत्या करने वाले आरोपियों को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मयंक सिंह यादव, उमलेश तिवारी, राजकुमार तिवारी, पुष्कर मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, अजय मिश्रा, सुदेश गुप्ता, मुलायम सिंह, प्रधान आरक्षक राममिलन, विनोद शर्मा, आरक्षक रईस अली, नरेन्द्र चौरिया, रवि, द्वारिका मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।