जबलपुर दर्पण। विकलांग सेवा भारती चेतना के मानसिक मंद छात्र छात्राएं द्वारा दीवाली के पावन पर्व पर स्कूल कालेज मे स्टाल लगाए गए। माउन्ट लिट्रा स्कूल मे लगाए गए स्टाल को स्कूल कि प्राचार्य मयूरिका भिसे शिक्षिका और स्टॉफ ने बहुत सराहा और उन्हें दिवाली कि शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि। इस अवसर पर संस्था कि प्राचार्य पुष्पा ठाकुर, गुलनाज़ बी, सुचिता द्विवेदी, आकाशी रजक उपस्थित रही।