जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण

नदी बाढ़ आपदा पर किसी का घर, तो किसी की गृहस्ती बिगड़ी गई।

जबलपुर दर्पण सिहोरा । कूम्ही सतधारा सिहोरा तहसील की पड़रिया पंचायत के ग्राम हरदी में 24 जुलाई को बेलकुण्ड नदी में बहुत अधिक पानी की बाढ़ आने पर हरदी गांव के 50वों घर पानी से डूब गए थे। जिसके कारण गरीब मजदूरों के घरों की हालत बहुत जर्जर हो गई है। डूबे हुए घरों का पानी तो निकल गया है। परंतु लगातार बारिश होने से घरों के अंदर कीचड़ और पानी से भीगे अनाज, कपड़ा व अन्य वस्तुओं से बदबू होने की संका जताई जा रही है। जिसके कारण लोगों का रहना, खाना, सोना, चलने जैसे दिनचर्या में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाला कि एसडीएम रूपेश सिंघाई के निर्देशानुसार राजस्व विभाग जगभान सिंह उईके, आशीष गुप्ता, अनिश्का उईके सहित पटवारी की एक टीम प्रत्येक घर पर का सर्वे कर रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आकांक्षा परिहार, आकाश साहू, एस मसीह सहित अन्य कर्मचारी की एक टीम लोगों के स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है। पड़रिया सरपंच आकृति जुगल पटेल जनपद पंचायत से नियुक्त प्रभारी सचिव रितेश जैन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और पीएचई विभाग से हेमंत विश्वकर्मा द्वारा हेड पंपों में पानी शोध का कार्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ आसपास के गांव कुकर्रा में सरपंच मोहन मिश्रा द्वारा ब्लीचिंग पाउडर को गलियों में छिड़काव कर लोगों को बीमारी से बचाव करने का कार्य शुरू कर दिया है। गांव में स्वयंसेवी नरैन्द्र गर्ग, सीता पटेल, राजकुमार दहिया, प्रकाश पुरी, राघवेंद्र यादव,अनिल पटेल, सहित कई समाजसेवी कार्य कर रहे विभागों पर सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page