जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर अब जबलपुर मेंथैलेसीमिया व सिकिलसेल पीडि़तों को मिलेगा नि:शुल्क उपचार

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल मालवीय चौक के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीडि़तों के लिए शुरू किया जा रहा है, ताकि पीडि़तों की बेहतर परवरिश और उपचार हो सके। इस संबंध में संस्था एवं हॉस्पिटल प्रबंधन ने पत्रवार्ता में बताया कि डे केयर सेंटर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संचालित होगा, जहां पर थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़त मरीजों को नि:शुल्क ब्लड चढ़ाया जाएगा।पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ शशांक पांडे, डॉ श्वेता पाठक, शिशिर पांडे, पं विकास शुक्ला, अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, डॉ संजय असाटी, पंकज सिंघई, आशीष विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, मोहित दुबे, कौशल दीक्षित, डॉ ऋ षि सागर, कपिल थडानी, शैलेश जैन, इलुविन्दर छाबड़ा, सी के ठाकुर, श्वेता सिंह, महेंद्र जैन, साहिल राज, अमर पटेल, सोनू भाटिया, रूपाली सिंघाई, किशोर थारवानी आदि ने बताया कि पीडि़तों को ब्लड चढ़ाए जाने के अलावा साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फिल्टर, एवं 3 माह और 6 माह में होने वाली आवश्यक जांचे सीबसी, फेरेटिन, ब्लड शुगर, एसजीपीटी, केरेटिन की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी।इस प्रकार से संस्था करेगी पीडि़तों की मदद वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनको फि ल्टर के लिए पूरा शुल्क एवं 3 माह और 6 माह में होने वाली जांचों के लिए 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा, बाकी का 50 प्रतिशत शुल्क संस्था द्वारा दिया जायेगा और जो फि ल्टर के लिए शुल्क देने में असमर्थ होंगे उन बच्चों के लिए समाजसेवियों के माध्यम से संस्था फि ल्टर की व्यवस्था कराएगी, ताकि पीडि़त और परिजनों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़ेगा। वहीं आयुष्मान कार्ड भी बनवाने का कार्य संस्थान के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान पीडि़तों के उपचार में अन्य जो भी आवश्यकता होगी उसे भी संस्थान सभी के सहयोग पूरा कराने का प्रयास करेगी, ताकि पीडि़तों कोई भी तकलीफ न हो। आपको बताते दें की यह डे केयर सेंटर निजी तौर पर मध्यप्रदेश में प्रारंभ करने वाली थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page