पुलिस अधीक्षक ने ली थानों में कार्यरत मालखाना मुंशियों की बैठक

जबलपुर दर्पण। पुलिस कण्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में थानों में पदस्थ मालखाना मुंशियों की एक की बैठक ली गयी।
आपने बैठक में शहर एवं देहात के थानों से उपस्थित आये सभी मालखाना मुंशियों से परिचय प्राप्त करते हुये समस्यायें जानी एवं कहा कि थाना हमारा घर है, क्योंकि जीवन का लगभग 60 प्रतिशत समय आपका थाने में कटता है, अतः जिस प्रकार आप अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं उसी प्रकार आपका थाना, आपका मालखाना भी साफ सुथरा होना चाहिये।
इसके साथ ही जप्ती माल के निराकरण के सम्बंध में सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि, थानो मे जप्तशुदा वाहन एवं माल की एक सूची तैयार करते हुये वर्तमान में उक्त जप्तशुदा वाहन एवं माल के अपराध की क्या अद्यतन स्थिति है, मान्नीय सम्बंधित न्यायालय से पतासाजी कर निराकरण करायें। थाने में विस्फोटक सामग्री जैसे गैस सिलेण्डर, पैट्रोल, डीजल , पटाखें आदि रखे हो तो तत्काल मान्नीय न्यायालय से अनुरोध कर विस्फोटक सामग्री को जैसे गैस सिलेण्डर को गैस एजेन्सी एवं पटाखों को मैग्जीन या पटाखा व्यवसायी के पास सुरक्षित रखवायें या नियमानुार डिस्ट्राय करें। थाने के रिकार्ड का नष्टीकरण नियमाानुसार करायें, थाने मे कोई भी जप्तशुदा माल अकारण रखा नहीं होना चाहिये। थाने का जप्तीमाल रजिस्टर अपडेट रखें। मालखाना साफ सुथरा हो सुनिश्चित करें। थाने के आर्म्स एम्युनेशन की समय- समय पर साफ सफाई होती रखे सुनिश्चित करें।



