खेल दर्पणडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक ने पहले बच्चों को करवाया स्वल्पाहार, फिर सिखाए खेल के गुर
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने आज कलेक्ट्रेट मैदान में समर कैंप के तहत खेल रहे बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किए। उन्होंने बच्चों को खेल गतिविधियों और खेल के दौरान सावधानी, कौशल, खेल प्रतिभाओं और खेल के लिए आवश्यक तकनीकियों की जानकारी दी। इस दौरान यातायात प्रभारी सुभाष उइके ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर दर्जनों छोटे छोटे बच्चों के अलावा जिला खेल अधिकारी अहमद खान, खेल प्रशिक्षक चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।