खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
फर्जी तरीके से निकाली गई राशि, जल्दबाजी में अब जेसीबी से करवाया जा रहा निर्माण

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत सरई गांव में पहले तो सैकड़ो लोगों के नाम से मास्टर रोल जारी कर फर्जी तरीके से लाखों की राशि आहरित की गई और अब मामला सामने आने के बाद अब जल्दबाजी में निर्माण कार्य को खानापूर्ति के लिए कराया जा रहा है। गौरतलब है कि उक्त मार्ग मे लंबे समय से समस्या बनी हुई है, कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करने में बरसात के समय काफी परेशानी हो रही है। समस्या को देखते हुए ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है, जहां भ्रष्टाचार करते हुए मजदूरों के हकों में डंका डालकर जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य को करवाया जा रहा है, जबकि फर्जी तरीके से राशि आहरण पहले से मजदूरों के नाम करवा ली गई है।