अंधी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियापानी गांव के निवासी बुधराम मरावी (उम्र 45 वर्ष) की लाश धुरकुटा बंजारी घाट के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी लाश। जिसमें बजाग पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया था, जांच पड़ताल में टीम गठित की गई थी। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बजाग में पुरषोत्तम मरावी को थाना बजाग स्तर पर कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया था। जिसमें बड़ी कार्यवाही करते हुए अंधी हत्या के मामले को लेकर संदेहियों से पुछताछ चालू कर दिया गया, संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। जिसमें मोहन परस्ते पिता बलराम परस्ते एवं उनके भाई कुंवर सिंह परस्ते ग्राम भानपुर जिसका स्थाई पता गांव तेलियापानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ से जानकारी मिली और उसने घटना को स्वीकार कर लिया। जिससे आरोपी ने बताया कि चाकू मारकर हत्या को अंजाम दिया गया था उनके द्वारा बताया गया कि दो वर्ष पूर्व तेलियापानी गांव छोड़कर भानपुर आ गया था। पूरानी रंजिश के चलते हमने हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया, दोनों आरोपी और घटना में प्रयोग किया गया चाकू जप्त कर लिया गया है। बजाग पुलिस ने अपराध क्रमांक 170/24 धारा 10(ए)238 बी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किय दिया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी बजाग बी के पंडोरिया, उनि अशोक तिवारी,सउनि रमेश कुडापे, पृआर गोविंद आरंछक महेंद्र, आरछक कपिल के साथ साथ समस्त स्टाफ के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।