कस्बा में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन, साधु संतों का लगा समागम

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शाहपुर कस्बा में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में पधारे गुरु दत्तात्रेय विजय तेतराम श्री पंच दशनाम जूना अखाडा श्री महंत गिरी बच्चू बाबा सिद्ध स्थान अमोलेश्वर धाम हिन्दू सम्मेलन के आरंभ से पहले प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ देवी की पूजा अर्चना की तपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बताया गया कि बैंडबाजों के साथ हिन्दू सम्मेलन में आये हिदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता एवं सनातनी महिला पुरुष का जन सैलाब पंचयत प्रांगण सम्मेलन स्थल पर पहुंचा जहां महंत गिरी बच्चू बाबा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को जाति, धन या भाषा के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह देश सभी का है, बाबा जी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी और अनुशासित नागरिक जीवन का आह्वान किया तथा लोगों से मतभेदों से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र राष्ट्र के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया महंत गिरी श्री बच्चन जी महाराज ने कुटुंब प्रबोधन के बारे में रामकृष्ण परमहंस को याद करते हुए कहा जात नहीं देखना बात नहीं देखना पैसा और भाषा भी नहीं देखना। पूरे भारतवासी अपने हैं मैं भी इसी को मानता हू। उन्होंने कहा कि आजकल घर में भी गप सप बंद हो गई इसलिए सप्ताह में एक दिन अपने घर में सब साथ रहिए भजन करिए और फिर मां के हाथ का भोजन करना यह मेरा देश है मैं भारतवासी हूं, तो यह हिंदुओं का देश है हमारे देश की परंपरा में ऐसे चरित्र हैं, जिन्होंने जी के दिखाया आदेश नहीं देना कोई सहमति बने तो अपने घर में लागू करना। सम्मेलन में रामकिशोरी ठाकुर, सरपंच राजू बनवासी, मनोहर सिंह ठाकुर, राजकुमार साहू, अनुराग गुप्ता, संजू झारिया, ब्रजेन्द्र झारिया, अरविन्द झारिया, वंदना ठाकुर, रुकमणी ठाकुर, संतोष साहू, राज साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



