खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश

वीडियो कॉन्फ्रेंस में विकास कार्यों एवं योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। संभागीय आयुक्त धंनजय सिंह भदौरिया ने आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन की प्राथमिक योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 7-8 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में राजस्व एवं सामान्य प्रशासन से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसमें राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण, सीएम हेल्पलाइन, सीपीग्राम, लोक सेवा गारंटी, टीएल प्रकरण, लोकायुक्त एवं जीडी कार्यालय से प्राप्त शिकायतों, लंबित विभागीय जांच, अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित ब्लैक स्पॉट रेक्टिफिकेशन की विस्तृत चर्चा की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के लेबर बजट, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वीकृत एवं पूर्ण आवासों तथा मध्यान्ह भोजन एवं सामुदायिक रसोई संचालन की प्रगति के बारे विस्तार से चर्चा की गई। कृषि एवं संबद्ध विभागों के अंतर्गत धान उपार्जन, रबी सीजन हेतु गुणवत्तापूर्ण बीज एवं खाद की उपलब्धता, धरती माता बचाओ अभियान, ई-विकास प्रणाली, प्राकृतिक खेती के तहत बीआरसी स्थापना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना, पीएमएफएमई, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना, हरियरग्राम अभियान, क्षीरधारा ग्राम योजना तथा मत्स्य पालन में आधुनिक तकनीकों के उपयोग की स्थिति पर चर्चा, नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं अमृत 2.0 परियोजना में लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एससी-एसटी अत्याचार निवारण राहत योजना एवं छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति प्रस्तुत की गई। उद्योग विभाग के अंतर्गत डीएलसीसी बैठक में चिन्हित योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं में एएनसी पंजीयन, सिकल सेल उपचार तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के पंजीयन, निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों तथा वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों प्राप्ति की स्थिति पर चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में सुनिश्चित हो तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
अंत में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 5 दिवस के अन्दर विभागीय लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कांफ्रेंस में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, भू-अभिलेख अधिकारी श्री रेवा झारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88