जिले में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू-तल कक्ष क्रमांक 25 में जिला बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बताया गया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्र. 07644-234600 है। जिला बाढ़ नियंत्रण प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक द्वारा तत्संबंध में पत्र जारी कर आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के मुताबिक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में निर्धारित समय अनुसार प्रथम पाली में सहायक राजस्व निरीक्षक घनश्याम बनवासी और भृत्य कन्हैया यादव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार से दूसरी पाली में पटवारी हाशमी बेगम और घनश्याम बड़कडे, तीसरी पाली में मानचित्रकार रमेश इरपाची और भृत्य प्रेम सिंह मरावी, चौथी पाली में मानचित्रकार महादेव सिंह मरावी और भृत्य अनिल कुमार नामदेव की ड्यूटी लगाई गई है। जिला बाढ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख नारायण प्रसाद कुशराम मोबाइल नंबर 9926303558 को बनाया गया है।