कृषि कार्य अनुभव के लिए विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि महाविद्यालय से आये 32 ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के छात्र। कार्यक्रम में डाक्टर पी एल अंबुलकर के मार्गदर्शन में एवं रावे प्रभारी डॉ गीता सिंह, वैज्ञानिक कृषि विस्तार के निर्देशन में संपन्न किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि कॉलेज जबलपुर से डॉक्टर विकास गुप्ता एवं डॉक्टर अमित श्रीवास्तव का आगमन हुआ। गीता सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषि विज्ञान केंद्र में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव लेने हेतु कृषि की पढ़ाई कर बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्रों का आगमन हुआ है। ये छात्र कृषकों के बीच रहकर करके सीखेंगे और देखकर विश्वास करने की विस्तार के आधारभूत सिद्धांत को फलीभूत करेंगे। डिंडोरी जिले के विकासखण्ड अमरपुर के आस पास के गाँवों जेसे खजरी, चटिया, चांदपुर तथा डिंडोरी विकासखंड के इमलई एवं रहंगी के ग्रामों के कृषक आवंटित किए जायेंगे, जिनके साथ विद्यार्थी खेती किसानी की सभी गतिविधियों में भाग लेकर सीखेंगे और सिखाएंगे। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉक्टर पीएल अंबुलकर, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, रेणु पाठक एवं कुमारी श्वेता मसराम सम्मिलित हुए एवं छात्रों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। सभी को पत्रिका ‘जवाहर कृषि संदेश’ का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह नजर आ रहा था।