मूलभूत सुविधाएं से वंचित हैं छीरगोदरी टोला के ग्रामीण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के छीरगोदरी टोला के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आजादी के वर्षों बाद मोहल्ले में सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया, जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीणों को सड़कों को खोदकर बरसात का पानी निकालना पड़ रहा है। बताया गया कि कुछ साल पहले बिना नाली निर्माण कराए ही जिम्मेदार लोगों ने कच्ची सड़क तो बनवाई थी, लेकिन लाखों रुपए के कच्ची सड़क में निर्माण कार्य को खानापूर्ति के लिए करवा गया, अब नली नहीं होने से बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे इन दिनों ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। गौरतलब है कि शासन की मंशा अनुसार पंचायत के जिम्मेदार लोग खरा नहीं उतरते, इसलिए अधिकांश निर्माण जर्जर और घटिया निर्माण हो रहें हैं। नाली निर्माण करवाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदार लोगों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद पंचायत कर्मी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार विकास कार्यों के लिए हर साल पंचायत स्तर पर लाखों रुपए की राशि खर्च हो रही है, लेकिन मोहल्ले में पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया, जिससे इन दोनों ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाकर नाली निर्माण करवाने की मांग की गई है, ताकि लम्बे समय से बनी परेशानी की परेशानी को दूर किया जा सके।