एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत ’’एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में 6 जुलाई 2024 को 11 बजे जिला प्रशासन के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में स्थित शारदा टेकरी बायपास रोड मेकलसुता महाविद्यालय के सामने पहाडी पर अमरूद, शीशम, जामुन, आम, कटहल, करंज, गुलमोहर आदि के पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी विभाग प्रमुख व अधिकारी शामिल होकर पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही अपने अपने मोबाइल फोन में अंकुर एप डाउनलोड करके पौधरोपण की फोटो अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जनप्रतिनिधि एवं जिलेवासियों से अपील की है कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से अपने अपने क्षेत्राधिकार जैसे- घर, खेत, आंगन में पेड लगाने की अपील की। पौधरोपण कार्यक्रम कृषि विभाग की ट्रेनिंग सेन्टर में प्रातः 09.00 बजे एवं संत कबीर आश्रम धुर्रा में आयोजित की गई है।