विक्टोरिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

जबलपुर दर्पण। आज मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा जी को विक्टोरिया में व्याप्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्या की संबंध में ज्ञापन दिया गया संघ ने आरोप लगाया है विगत 4 वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी सिलाई कर्मचारियों को नहीं दी गई जबकि शासन के नियम अनुसार उपरोक्त बजट से वर्दी क्रय की गई है तो यह संभव ही नहीं था की सिलाई दर ना आई हो कहीं ना कहीं राशि में वितरण में भ्रष्टाचार प्रतीत होता है वही संस्था में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलने वाली आयुष्मान प्रोत्साहन राशि शासन के नियम अनुसार निर्धारित प्रतिशत के अनुसार नहीं बांटी गई यह भी सर्व विदित है कि पूर्व में वहां के कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त राशि में गमन किया गया है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों में भय का माहौल है संघ के प्रांतीय सचिव सहदेव रजक ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और सभी कर्मचारियों को विगत 4 वर्ष की वर्दी सिलाई का भुगतान किया जाए और आयुष्मान की राशि शासन के नियम अनुसार वितरित की जाए संघ ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे प्रान्तीय सचिव सहदेव रजक, संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, प्रेम नारायण ठाकुर, मुन्ना रजक, ओमप्रकाश पंगरा, सुनील पाठक, इन्द्रभान सेन, रत्नेश नागेश, वैसाखू पनगरहा, आशीष विल्सन, शीतल रजक, मुन्ना रजक, संदीप राजपूत, पवन चौधरी, आमिर खान इत्यादि।