स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत लघु कथा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कॉलेज, जबलपुर में मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर लघु कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने सहभागिता की l
प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने बताया कि विद्यार्थी लेखन एवं अभिव्यक्ति कौशल में दक्ष हो इसलिए यह आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गेश कुमार झारिया एम. ए.प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नंदनी यादव एवं तृतीय स्थान प्रियांशी झरिया में प्राप्त किया l सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिनह भेंट किया गया l
इस अवसर पर श्रीमती नेहा मेहता, प्रशिक्षक उपस्थिति रही l



