माता गुजरी महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा ‘प्रकृति परीक्षण जागरूकता अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन
जबलपुर दर्पण। माता गुजरी महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रकृति परीक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष विभाग की पहल के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभा पहाड़िया के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता झाम और डायरेक्टर प्रोफेसर सुनील पाहवा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की योजना बनाई गई।
इस कार्यक्रम में विजय श्री मेडिकल कॉलेज, आयुष आयुर्वेदिक चिकित्सालय विक्टोरिया और जिला अस्पताल जबलपुर की टीम के डॉक्टर दीपिका मेहरा और डॉक्टर कमल झरिया ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों का प्रकृति परीक्षण किया और उन्हें एक विशेष ऐप डाउनलोड करवाया, जिससे सभी को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और संभावित बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस ऐप के माध्यम से सभी को अपनी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई, जिससे छात्राओं और शिक्षकों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. जय श्री जैन ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के कई सम्मानित अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित थे, जिनमें एनएसएस अधिकारी डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. सविता पहाड़िया, एनसीसी अधिकारी डॉ. भारती तिवारी, आर्ट्स डीन डॉ. दीप्ति मिश्रा, बी.एड विभाग के शिक्षकगण, डॉ. अमित कपूर, डॉ. पुष्पा रमेश, डॉ. कीर्ति बाजपेई तथा महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. मीता श्रीवास्तव, डॉ. रीता मुखर्जी, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. सुनीता सोनी, डॉ. अलका गोस्वामी, डॉ. दीप्ति दीक्षित शामिल थे।
कार्यक्रम में मिस्टर मोहित मेहरा और ललित विश्वकर्मा जी का टेक्निकल कार्य में विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को तकनीकी दृष्टि से सुचारू रूप से चलाने में मदद की।
इस कार्यक्रम ने सभी को प्रकृति परीक्षण की महत्वता समझाई और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। महिला प्रकोष्ठ के इस पहल से छात्राओं और शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया।