वक्का वक्का और सरारा सरारा डांस ने दिल जीत लिया….
जबलपुर दर्पण। यह मौका था सिविल लाइन स्थित वेब मेमोरियल नर्सरी स्कूल के वार्षिक उत्सव का छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न गीतों पर अपनी अनूठी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शिवांगी जोशी( डिप्टी कलेक्टर )और श्रीमती यामिनी अनु सिंह विशिष्ट अतिथि रही अध्यक्षता दीपांकर बैनर्जी ने की l स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य रुपा बैनर्जी ने दिया कार्यक्रम का संचालन मिताली बैनर्जी एवं आभार रुपा बैनर्जी ने किया l इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी सहित ,अभिभावक , और स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा l वार्षिक उत्सव का शुभारंभ दीपक प्रज्जवलन के साथ हुआ बच्चों ने शुरुआत में राम भजन के दौरान राम लक्ष्मण हनुमान सीता की भूमिका में नजर आए ब्राजील डांस वक्का वक्का छत्तीसगढ़ी डांस रंगीलो मारो राजस्थानी गीत पर नृत्य और लुंगी डांस और भांगड़ा कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।विकलांग सेवा भारती के मानसिक बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधा l क्रिसमस डे भी सेलिब्रेशन किया।
कार्यक्रम में इन बच्चों का हुआ सम्मान अधिकतम उपस्थिति के लिए सुजय पाल, रिशीका पटेल, सानवी कुशवाहा, अंश आसवानी को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट व्यवहार के लिए अंशराज, चिन्मय मंथरी,कोली युवांश,स्वप्निल प्रथम धुरिया को सम्मानित किया।
हिनल, दिवीशा,ख़ुशी ,केयूर झा,कियांश यादव, अंश आसवानी,चंदन पाणिग्राही कक्षा में टॉपर रहे।