मोमिन अंसारी समाज के चुनाव 27 दिसंबर को
जबलपुर दर्पण। मुस्लिम समाज के सबसे बड़े समाज मोमिन अंसारी समाज के त्रिवार्षिक चुनाव 27 दिसंबर को अंसारी बारात घर में सम्पन्न होगा। 12 सदस्यी चुनाव समिती में मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी सरदार जमील अहमद, सहायक चुनाव अधिकारी हाजी शेख निज़ामी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु सरदार हाजी हकीम बाबा, सरदार अयाज अहमद राजू, उपाध्यक्ष पद हेतु सगीर अहमद एवं वसीम अंसारी, सचिव पद हेतु अयाज अहमद अंसारी, एड. निसार अहमद तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु खलील अहमद एवं खालिद एम्ब्राईडर के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव समिति के बाबू यार मोहम्मद, कामरेड मुस्तुफा अंसारी, सरदार मुश्ताक अहमद, हाजी मुईन बाबा, डॉ. शकील अंसरी, हाजी अयाज अंसारी, फारुक पहलवान, अकील अहमद अंसारी, शहबाज अंसारी एवं जैनुल आब्दीन अंसारी आदि ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने की अपील की है।