हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों ने निकली भव्य शोभायात्रा

पाटन/जबलपुर दर्पण। नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर अंजनी नंदन समिति पाटन के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के विशेष सहयोग से 3 दशको से भी अधिक समय से कटरा मोहल्ला पाटन में विराजमान वीर बजरंबली के मंदिर से पूजन अर्चन करके जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई जो पाटन नगर के मुख्य मार्ग बाजार से होते हुए सिविल कोर्ट चौराहे पहुंची पूरे रास्ते में हनुमान भक्तों ने पुष्प वर्षा करके हनुमान जी का पूजन अर्चन किया, शोभायात्रा के रास्ते में जगह जगह राम भक्तों ने प्रसाद वितरण किया नगर के कटरा मोहल्ला में स्थित हनुमान मंदिर पाटन एवं ग्रामीणों क्षेत्रों निवासरत भक्तों का आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। उक्त शोभायात्रा में पाटन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आय भक्तों का विशाल जनसमूह इस धर्म यात्रा में सम्मिलित हुआ जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक के अलावा आशीष दुबे भाजपा प्रदेश मंत्री, जिला सदस्य ठा.मनोहर सिंह, ठा.सुरेंद्र सिंह प्रांत समरसता प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, आचार्य जगेंद्र सिंह नगर परिषद अध्यक्ष, दिलीप श्रीवास, दीपक कोष्टा एवं निकाय के सम्मानीय पार्षद गण अन्य जनप्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए आभार व्यक्त समिति के ठा. राम नारायण सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया।



