जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जीआईएफ में महाप्रबंधक सुकान्ता सरकार ने किया कार्यभार ग्रहण

जबलपुर दर्पण। भारतीय आयुध निर्माणी सेवा 1990 बैच के सुकान्ता सरकार ने भारत सरकार के उद्धम यंत्र इंडिया लिमिडेट रक्षा मंत्रालय की ग्रे आयरन फाउंड्री के 26वें महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रशासनिक अधिकारी कुमार मनीष ने बताया कि नए महाप्रबंधक सुकान्ता सरकार आयुध निर्माणी संगठन के बहुत समर्पित और अनुशासन प्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते है।



