तहसील स्तर पर बनाए गए केन्द्रों में कोरोना के मरीजो को रखा जाएगा

कोविड-19 आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
सतना ।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कोविड-19 आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विकासख्ांड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील/विकासखंड स्तर पर बनाए गए क्वारेंटीन केन्द्रों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को भी रखा जाएगा। विषम परिस्थिति में मरीजों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम अमनबीर सिंह बैस, एडीएम आईजे खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में 30 जुलाई की रात्रि 12 बजे से अर्थात् 31 की प्रातः से 5 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक जिले में 6 दिवस टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि में मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, पैथोलोजी, एल.पी.जी. गैस सप्लाई (होम डिलेवरी), पेट्रोल पम्प को पूरे दिन छूट रहेगी तथा दूध डेयरी, दूध सप्लाई, फल एवं सब्जी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल चलित ठेला, होम डिलेवरी के माध्यम से विक्रय के लिए छूट रहेगी, सब्जीध्फल मण्डी पूर्णतः बन्द रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में सुविधानुसार होम आइसोलेट एवं होम क्वारेंटीन भी किया जा सकता है। मैहर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के उपचार हेतु 40 बिस्तरों का अस्पताल बनाने, पर्याप्त संविदा कर्मचारियों को रखने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने एसीएस हेल्थ से प्राप्त निर्देशों के संबंध में बताया कि प्राथमिक संपर्कों से कैसे निपटना है (जो कि एक पॉजीटिव (सकारात्मक) मामले से संक्रमित होने का जोखिम है जैसे परिवार के सदस्य और करीबी संपर्क जिन्होंने बिना सुरक्षात्मक मास्क आदि के 1 मीटर से कम दूरी के साथ पॉजीटिव (सकारात्मक) मामले के साथ बातचीत की होगी)। सकारात्मक मामले का पता लगाने के 24 घंटे के भीतर प्राथमिक संपर्कों को पहचानें। उन सभी को 14 दिनों के लिए होमध्संस्थागत क्वारेंटीन या कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में से किसी एक सेंटर में रखें। पहले उनका परीक्षण 5 वें दिन में करें फिर 10 वें दिन के आसपास परीक्षण करें। क्वारेंटीन अवधि के दौरान लक्षणों के मामले में ब्ब्ब् या क्ब्भ्ब् के परीक्षण की प्रतीक्षा किए बिना परीक्षण परिणाम नकारात्मक होने पर भी 14 दिनों की क्वारेंटीन अवधि उचित होगी। जो लोग भुगतान कर क्वारेंटीन की सुविधा चाहते है, उन लोगों के लिए सुविधाएं बनाने का प्रयास करें। इसकी जरूरत अब है क्योंकि इन दिनों कई संपन्न व्यक्तियों को संक्रमण हो रहा है और वे संस्थागत क्वारेंटीन के लिए भुगतान कर सकते हैं। लक्षण दिखाई देने पर संपर्कियों के लिए क्वारेंटीन अनिवार्य है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम ने भी अपने सुझाव दिए।