हर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना हमारा प्रथम कर्तव्यः विधायक अभिलाष पांडे

जबलपुर दर्पण। भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने जन जन तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से अंतिम पंक्ति तक पहुंचने में सफल रहे हैं। जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार के व्दारा प्रयास किया जा रहा है । जन हितैषी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि विकसित भारत यात्रा एवं इन शिविरों का उद्देश्य ये है कि अगर कोई पात्र हितग्राही किसी कागज के आभाव में योजनाओं से वंचित न रहे अगर किसी प्रकार से उसके पास पात्रता कागजों की कमी है तो उन्हें पूरा करने एवं उसके लिए रास्ता निकलकर हितग्राही को लाभ दिलाने नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों को साथ लेकर जनता के बीच जाकर उन्हें लाभ दिलाया जा रहा है एवं सभी अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं से जुड़े और अपने आस पास के लोगों को भी इनसे जोड़े और विकसित भारत बनाने में अपना भी पूरा योगदान अवश्य दें उक्त उद्गार विधायक अभिलाष पांडे ने चेरीताल वार्ड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कहे।पार्षद प्रतिभा विध्येष भापकर ने कहा कि लगातार विकास के कामों के साथ साथ वार्ड के लोगों को योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है एवं अधिक से अधिक लोगों को जनहितैषी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है!!
चेरीताल वार्ड में आयोजित शिविर में 307 हितग्राहियों विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।
शिविर में पार्षद सोनिया रंजीत सिंह, रेणु कोरी, कविता रैकवार, वर्षा मनोज सेन, योगेश बिलोहा, कल्पना तिवारी, अनिता गुप्ता,नितिन मिश्रा, नरेंद्र खरे, प्रशांत महानूर,राजकुमार गुप्ता, रमेश रैकवार, नरेंद्र साहू, अरविंद गुप्ता,शैलेश पटेल,ब्रजेश नेमा, सुधा ठाकुर,
आशीष चौधरी, शंकर नेता, आशीष नेमा,दुर्गेश यादव, प्रेम विश्वकर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल, राजेश चौधरी, नित्य नारायण दुबे ने किया।
शिविर का संचालन विध्येश भापकर आभार धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र श्रीवास ने किया।