मध्य प्रदेशसतना दर्पण

पुलिस द्वारा कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गाँजा के 15 पेड़ो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सतना। थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गाँजा के 15 पेड़ो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा दिनांक 01/09/2020 को आरोपी शिवेंद्र पटेल निवासी गोरगांव 165 थाना रायपुर कर्चु. के कब्जे से रेड कार्यवाही कर मादक पदार्थ गांजा के 15 पेड़ बरामद किये गये । पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह को आरोपी शिवेंद्र पटेल निवासी गोरगांव 165 द्वारा अपने घर के सामने बने कुंआ के पास में लगी बगिया के अंदर मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान निरीक्षक ए.पी. सिंह परिहार को सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जिस पर थाना रायपुर कर्चु. पुलिस टीम द्वारा NDPS ACT के प्रावधानानुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी शिवेंद्र पटेल पिता श्यामसुंदर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी गोरगांव 165 थाना रायपुर कर्चु. जिला रीवा के घर के सामने बने कुंआ के पास लगी बगिया के अंदर से मादक पदार्थ गांजा के 15 पेड़ वजन 10 किलोग्राम कीमती 100000/- रुपये बरामद होने पर विधिवत आरोपी शिवेंद्र पटेल के कब्जे से जप्त कर आरोपी शिवेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है , आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20बी NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । रेड कार्यवाही में मुख्य भूमिका- थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चु0 निरी. ए.पी. सिंह परिहार , सउनि. राजभान सिंह गहरवार, सउनि. दीपेंद्र सिंह परिहार , प्र.आर. 937 अभयराज सिंह, प्र.आर. 28 देवेन्द्र मिश्रा, आर. 639 रामनिवास साकेत, आर. 537 अशोक सिंह , आर. 565 शशिकांत , आर. 67 जयप्रकाश सिंह ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page