नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कंटेन्मेंट एरिये में बदस्तूर आवागमन जारी बढ़ सकता है खतरा

जिला ब्यूरो प्रशांत पटैल(सोनू)
नरसिंहपुर। तह.गाडरवारा के मुख्य बाजार झंडा चौक पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात मेनरोड कर कंटेन्मेंट एरिया बना दिया गया रोड से आवागमन करना भी पूर्णतः बंद कर दिया गया! परन्तु स्थानीय प्रशासन उदासीनता के चलते लोगो का पुलिस वेरिकेट के ऊपर से निकल के जाना बदस्तूर जारी है आमजन में एक चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि पॉजिटिव मरीज़ के रिश्तेदार की दुकान को छोड़कर एरिया सील किया गया प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन का पालन स्थानीय प्रशासन करता है तो जल्द ही स्थानीय कंटेन्मेंट एरिये खोल दिये जायेंगे
अगर कंटेन्मेंट एरिये में निरंतर कुछ अंतराल से पुलिस कर्मी निगरानी करे तो महामारी की चैन को बढ़ने से रोका जा सकता है