स्टॉप डेम निर्माण कार्य में नहीं रखा गया गुणवत्ता का ध्यान, किसान परेशान

- जनपद उपाध्यक्ष के ग्रह ग्राम में मनमानी का मामला आया सामने
डिंडोरी/समनापुर। जिले के जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरिया गांव में कुछ साल पहले निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत डुंगरिया द्वारा लाखों रुपए खर्च करके नदी में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य कराया गया था, निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदारों द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे इन दिनों एक किसान की परेशानी बढ़ी हुई है।बताया गया कि कुछ साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण कार्य कराया गया था, निर्माण कार्य के दौरान स्टॉप डेम के आसपास मिट्टी, मुरूम, पत्थर की भराई ठीक ढंग से नहीं कराई गई, जिस कारण बरसात का पानी किसानों के खेतों में घुस रहा है, जिससे पास के किसान परेशान हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से नदी का मलबा सहित पानी खेत में आ जाने से किसान की लगी धान की फसलें भी नष्ट हो गई है,जिससे किसान परेशान और चिंतित नजर आ जा आ रहा है, आगे अब किसान को परिवार चलाने की चिंता सता रही है।
- शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
परेशान किसान ने स्टॉप डेम निर्माण कार्य की मनमानी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन,सहित जिला प्रशासन से पूर्व में की गई थी, लेकिन शिकायत के वर्षों बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। बताया गया कि मौके पर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे पटवारी द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया गया था, जिसमें निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत की मनमानी सामने आई थी,कार्यवाही ना होने से परेशान किसान रामफल पिता दालचंद ने जनपद मुख्यालय समनापुर में शिकायत कर मरम्मत कराए जाने सहित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है।