सी.सी सड़क निर्माण का काम अधूरा


पैसा निकाल लिया पूरा
- जनपद पंचायत समनापुर के डुंगरिया गांव का मामला
डिण्डौरी/समनापुर। वैसे तो जिले भर में पहले कई ऐसे दर्जनों मामले सामनें आ चुके हैं,जहां बिना निर्माण कार्य के ही लाखों रूपये मनमानी पूर्वक आहरण जिम्मेदारों द्वारा किया गया। मामले को लेकर शिकायत भी किए जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती।ऐसा ही एक मामला समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत डुंगरिया में सामने आया है,जहां पिछले वर्ष अम्मूलाल के घर से कंजीलाल के घर तक सीसी सड़क निर्माण व नाली निर्माण कराया जाना था,लेकिन सीसी सड़क मार्ग का काम आज तक अधूरा है,जिससे लोगों को काफी परेषानी होती है।पंचायत की जिम्मेदारी द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य में नाली निर्माण का कार्य भी नहीं कराया गया,जिससे बरसात का पानी सड़कों पर बहता है।
- नाली निर्माण का काम अभी तक अधूरा
ग्राम पंचायत डुंगरिया द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, साथ ही नाली का निर्माण भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराया गया। जिससे सड़क पर बरसात का पानी आता है, जबकि निर्माण कार्य के नाम से जिम्मेंदारों द्वारा राषी का आहरण भी मनमानी पूर्वक किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य के नाम से राशि आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सवाल खड़ा कर रहा है।