2 अक्टूबर से आमरण अनशन करेंगे मंडी कर्मचारी
सिवनी. जिला मंडी कर्मचारी संघ सिवनी के जिलाध्यक्ष संजीव अवधिया के द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस है और 2 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के मंडी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर के क्रमिक अनशन और आमरण अनशन करने जा रहे हैं जिसकी जानकारी रैली निकालकर के जिला प्रशासन को सौंप दी गई है विदित हो संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के तत्वधान में दिनांक 3 सितंबर 2020 से 6 सितंबर 2020 तक अपनी मांगों के संबंध में आंदोलन किया गया था दिनांक 6 सितंबर 2020 को माननीय कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बैठक में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से दूरभाष पर चर्चा उपरांत मंडी समिति बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन भत्तों एवं पेंशन की व्यवस्था की सुनिश्चिता हेतू आवश्वासन दिया गया था ,साथ ही 15 दिवस के अंदर कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी किए गए थे जिसके पश्चात संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा जारी हड़ताल आगामी 15 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी माननीय कृषि मंत्री जी द्वारा दी गई समाअवधि बीत जाने के पश्चात कोई भी कार्यवाही ना होने से कर्मचारियों में काफी असंतोष एवं अपने भविष्य के लिए आशंकित है । कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं तथा परिवार के भरण-पोषण को लेकर चिंतित हैं वर्तमान में कई मंडियों में आवक ना होने के कारण कर्मचारियों को वेतन भत्ते आदि का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण कर्मचारी अपने परिवारिक दायित्व का निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं, इसी तारतम्य में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आव्हान पर माननीय मंत्री महोदय की वादाखिलाफी के कारण पूर्व में स्थगित किए गए आंदोलन को पुनः दिनांक 25 सितंबर 2020 से अनिश्चितकालीन अवधि के लिए प्रारंभ किया जा रहा है उपरोक्त अवधि में मंडी में क्रय-विक्रय एवं समस्त कार्य पूर्णता बंद रखे जाएंगे एवं राज्य शासन द्वारा वेतन भत्ते एवं पेंशन की सुनिश्चिता लिखित रूप में देने तक सिवनी जिले की समस्त मंडी समितियां ,सब्जी मंडी तथा तकनीकी कार्यालय के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी द्वारा अपने कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के संबंध में शांति पूर्ण रुप से धरना प्रदर्शन निरंतर करते हुए निर्णय लिया है कि 2अक्टुवर से जिला मंडी कर्मचारी संघ अपने अपने जिला स्तर पर क्रमिक अनशन ओर आमरण अनशन करेंगे जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को दे दी गई है।