उर्दू भाषा के विकल्प के लिए दिया गया ज्ञापन।

उर्दू भाषा के विकल्प के लिए दिया गया ज्ञापन।
हसन हुसैन सोसाइटी ने उठाई आवाज।
जबलपुर। शिक्षण सत्र 2021-22 के प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। लेकिन सरकारी पोर्टल में भाषा के तौर पर उर्दू का विकल्प मौजूद नहीं है इसे लेकर हसनी हुसैन सोसाइटी के द्वारा उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
आज दिनाँक 27/08/21को हसनी हुसैनी सोसायटी जबलपुर द्वारा स्नातक स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया में वैकल्पिक विषय के रूप में पोर्टल में उर्दू विषय न होने की शिक़ायत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग से की गई एवं 28 अगस्त से शुरू हो रही द्वितीय चरण की काउंसलिंग में इसे शामिल करने एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 21तक बढ़ाने की मांग की गई ज्ञापन श्रीमान उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन को डॉ रंजना मिश्रा जी विशेष कर्तव्य अधिकारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया।