प्रकृति के साथ ही उत्तम जीवन : स्वामी नरसिंह दास।
प्रकृति के साथ ही उत्तम जीवन : स्वामी नरसिंह दास।
हरियाली अमावस्या पर सनातन धर्म महासभा का रूद्राभिषेक
जबलपुर। सावन के महीने में संस्कारधानी जबलपुर में ज्ञान और भक्ति की गंगा बह रही है। इतने धार्मिक आयोजनों के साथ प्रकृति के संवर्धन का भी कार्य किया जा रहा है।
प्राकृतिक सौंदर्य और संपूर्ण ब्रह्मांड ही शिव है। शिवलिंग संपूर्ण जगत का स्वरूप है। प्राकृतिक असंतुलन ही बडी बडी महामारी का प्रकोप लाता है। सभी असंतुलन को समाप्त करने और शिव की कृपा प्राप्त करने के संपूर्ण श्रावण मास मे नर्मदेश्वर महादेव की आराधना करना चाहिए। उक्त उदगार नरसिंहपीठाधीश्वर डा स्वामी नरसिंह दासजी महाराज ने नरसिंह मंदिर मे व्यक्त किए।
संपूर्ण सावन मास में पूज्य श्री नृसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज द्वारा महामारी प्रकोप खत्म करने के लिए श्री नृसिंह मंदिर और गीताधाम में प्रतिदिन रुद्राभिषेक का संकल्प लिया गया है जिसे महाराज जी का रहे हैं ।
आज पूजन विधि वैदिक आचार्यो संजय शास्त्री ,अमित जी ने संपन्न कराई।
आज हरियाली अमावस्या पर यह सौभाग्य श्री सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों अशोक मनोध्या , गुलशन मखीजा , प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, रमेश शर्मा, विध्येश भापकर, जगदीश साहू, अंबर पुंज, आनंद चौबे, जवाहर महाजन, गीता पांडे, रज्जन यादव सहित अनेकों सदस्य और मातृशक्ति उपस्थित रही ।