सनातन परंपराओं में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व।
सनातन परंपराओं में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आयोजन।
जबलपुर। आठ अगस्त रविवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर जबलपुर महानगर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा हरियाली अमावस्या का त्यौहार मनाया गया। इस विशेष दिन पर महासभा की श्रीमती स्नेहलता शर्मा, श्रीमती श्रद्धा शर्मा, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती रत्नावली शर्मा, श्रीमती अंकिता शर्मा, श्रीमती अनुपमा मिश्रा, श्रीमती आरती पाठक,श्रीमती गौतम आदि उपस्थित थी।
ब्राह्मण महासभा जबलपुर महानगर के जिला संयोजक इंजी गौरव शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन मास की अमावस्या की तिथि को ब्राह्मण महासभा द्वारा हरियाली अमावस्या मनाई जाती है और हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व महत्व है। दिलीप मिश्रा एवं संजय गौतम जी के अनुसार आज हरियाली अमावस्या पर रविपुष्य योग में इस दिन के महत्व और अधिक बढ़ा दिया है।
हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य पर महासभा के प्रदेश महासचिव दिलीप मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष डॉ. संजय गौतम, संभागीय संयोजक अरविंद पांडे एवं जिला संयोजक गौरव शर्मा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।