जैन समाज ने पर्यूषण महापर्व 10 दिन धूमधाम से मनाया

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। दिगंबर जैन समाज ने पर्यूषण महापर्व के अवसर पर दो सौ वर्ष पुराने जैन मंदिर में पूरे 10 दिन, तीन प्रहर धार्मिक विधि विधान से सामूहिक पूजा ,सांस्कृतिक,और प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गए । 10 दिन के महापर्व पर्युषण के अंत में 19 सितंबर दिन रविवार चतुर्दशी के दिन पर्युषण महापर्व के अवसर पर सुबह 10:00 बजे दिगंबर जैन समाज के महिला , पुरुष व बच्चे श्वेत व पीतांबर वस्त्र धारण कर भगवान महावीर प्रतिमा को लेकर नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया। नगर भ्रमण यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ कर झंडा चौक, राम मंदिर, बस स्टैंड, से होते हुए पुनः दिगंबर जैन मंदिर में महाआरती कर यात्रा को समाप्त किया।



